BS6 फेज-II मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में यह गाड़ी 2-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आएगी।
चौथी जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब सेडान के इंटीरियर पर्दा उठना अभी बाकी है। कयास हैं कि इसमें 5-सीटर ड्यूल टोन केबिन मिलेगा और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध होगा।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग सुपर्ब को 35 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।