टेस्ला साइबरट्रक की टेस्टिंग करते नजर आए एलन मस्क

पावरट्रेन

साइबरट्रक को ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों की सुविधा दी जाएगी। सिंगल चार्ज में यह 725 किलोमीटर की रेंज देगा।

केबिन

टेस्ला साइबरट्रक में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, दूसरी पंक्ति की सीटों के नीचे सामान रखने की जगह, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 6-सीटर केबिन दिया गया है।

कीमत

साइबरट्रक को इसी साल लॉन्च किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने तारीख का खुलासा अभी नहीं किया है। अनुमान है कि अमेरिका में इसकी शुरूआती कीमत करीब $39,900 (लगभग 32.51 लाख रुपये) रुपये के आस-पास होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए