नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की भारत में बुकिंग शुरू

लुक

बाइक के नये मॉडल में भी इसके पुराने दमदार और आक्रामक डिजाइन बरकरार रखा गया है। इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक, डबल LED हेडलाइट्स, एक विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, इंजन गार्ड, स्प्लिट-टाइप सीटें और एक पतली LED टेललैंप है।

इंजन

नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 बाइक में एक नया V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन लगा है। यह एक 1158cc इंजन है, जो 10500rpm पर 170hp की अधिकतम पावर और 8750rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

तकनीक

मल्टीस्ट्राडा V4 में फ्रंट और रियर रडार राइडर-असिस्टेंस तकनीक है। वैश्विक बाजार में इस तकनीक के साथ कंपनी पहले ही बाइक लॉन्च कर चुकी है। अब इसे भारत में लाया जा रहा है। रडार सिस्टम V4 S मॉडल में पेश किया गया है।

फीचर्स

सस्पेंशन के लिए इसमें सामने की तरफ फुली एडजस्टेबल फ्रंट फ्रोक्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा भी दी गई है, वहीं अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मल्टीस्ट्राडा V4 S में डुकाटी स्काई हुक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कीमतें सामने आ गई हैं। जानकारी के अनुसार, देश में इस बाइक को करीब 29.72 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए