नई रेनो डस्टर का डिजाइन हुआ लीक, जानिए कब होगी लॉन्च

लुक

नई रेनो डस्टर प्रोडक्शन SUV में एक ऊंची बोनट लाइन, Y-आकार के हेडलैंप और एक पतली ग्रिल, नीचे की ओर एक चपटा बुल-बार के आकार का बंपर दिया है, जिसके दोनों तरफ एयर वेंट वर्टीकल लगे हैं।

इंजन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी जनरेशन की डस्टर में 3 नए इंजन विकल्प- 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp), 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड (140 एचपी, ) और 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (170hp) मिलेगा।

केबिन

आगामी रेनो डस्टर में 5-सीटर केबिन मिलेगा। साथ ही इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलेगी।

फीचर्स

यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में 9 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें ADAS तकनीक की भी पेशकश कर सकती है।

कीमत

नई रेनो डस्टर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये से शरू होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए