इस इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी लगती है। हालांकि, इसमें नए फ्रंट व्हील दिए गए हैं।
सिट्रॉन eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी मदद से यह कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। यह पावरट्रेन 57PS पावर और 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसे साधारण चार्जर से चार्ज करने में 10 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। वहीं DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।
C3 इलेक्ट्रिक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की भी सुविधा है।
भारतीय बाजार में सिट्रॉन eC3 के लाइव ट्रिम को 11.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप फील मॉडल की कीमत 12.43 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है।