होंडा ने इसी साल मई में अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड कार को भारत में लॉन्च किया था। इसे e:HEV हाइब्रिड वेरिएंट V (i-MMD) और ZX (i-MMD) जैसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह ADAS तकनीक से भी लैस है। इसकी कीमत 19.89 लाख रुपये से शुरू है।
किआ मोटर्स ने अपनी किआ EV6 को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये से शुरू है।
हुंडई ने इसी साल अगस्त में अपनी चौथी पीढ़ी की टक्सन SUV को लॉन्च किया है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है। इसकी कीमत 27.69 लाख रुपये से शुरू है।
अट्टो-3 को इसी साल भारत में उतारा गया है। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और इलेक्टॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 34 लाख रुपये है।
टोयोटा अपनी अपडेटेड इनोवा हाइक्रॉस MPV को ADAS तकनीक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है। इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू है।