नई यामाहा YZF-R3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 10,750rpm पर 40.4hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
अपकमिंग YZF-R3 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
भारत में 2023 यामाहा YZF R3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत लगभग 3.7 लाख से 3.9 लाख रुपये से शरू हो सकती है।