BMW X3 को मिले 2 नए डीजल मॉडल

फीचर्स

नई BMW X3 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट करने वाले सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB) स्टैंडर्ड हैं।

परफॉरमेंस

डीजल वेरिएंट में यह कार 213 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है।

कीमत

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी X3 x-ड्राइव-20d स्पोर्ट-X प्लस को 67.50 लाख रुपये और X3 x-ड्राइव-20d M स्पोर्ट को 69.90 लाख रुपये में लॉन्च किया है

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए