BMW लेकर आ रही नई एडवेंचर बाइक  R 1300 GS

लुक

इसमें सामने की तरफ विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेडलैंप और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन की सुविधा दी जा सकती है। इसमें LED लाइटिंग सेटअप और सिंगल पीस सीट की सुविधा मिलेगी।

इंजन

BMW R 1300 GS में 1300cc का बॉक्सर-ट्विन इंजन मिलेगा। यह इंजन 7,750rpm पर 143.5bhp की पावर और 6,750rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

वजन

कंपनी इस मोटरसाइकिल को एक नए बोल्ट-ऑन सबफ्रेम चेचिस पर बनाएगी, जिससे इस बाइक का वजन इसके मौजूदा मॉडल से लगभग 12 किलोग्राम तक कम होगा।

फीचर्स

BMW R 1300 GS को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसमें रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल और कॉर्नरिंग लाइट्स जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कीमत

भारत में BMW R 1300 GS की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसकी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए