BMW न्यू क्लास को कंपनी के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। BMW i-विजन DEE कांसेप्ट की तरह इसमें रंग बदलने की सुविधा हो सकती है। इस सेडान कार में BMW के हॉफमिस्टर स्टीकर, डिजाइनर पहिये और बड़ी खिड़कियां दी गई हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें एक पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जिसकी मदद से यह गाड़ी करीब 1,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। बेहतर चार्जिंग के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक की सुविधा भी दी जा सकती है।
फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली नई BMW न्यू क्लास में बड़ा केबिन दिया गया है। इसे रीसाइकिल करने योग्य सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड और स्पोर्टी सीट्स की सुविधा दी गई है।
इसमें में बड़ी विंडस्क्रीन-इंटीग्रेटेड हेड-अप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल पर टच-सेंसिटिव सेंसर के साथ कंपनी का मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर और एक AR मोड दिया गया है, जो केबिन को पूरी तरह से डिजिटल वातावरण में बदलने में सक्षम है।
इस कार की कीमत की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।