इस कार को कंपनी के न्यू क्लास प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें लंबा और मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सामने की तरफ सिग्नेचर किडनी ग्रिल और एक रेक विंडस्क्रीन दिया गया है।
इसमें पावरफुल बैटरी पैक के साथ शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी एक बार चार्ज करने में 500 से 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
कार में बड़ा केबिन दिया जा सकता है। इसे रीसाइकिल करने योग्य सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड और स्पोर्टी सीट्स की सुविधा दी गई है।
इस सेडान कार में बड़ा विंडस्क्रीन-इंटीग्रेटेड हेड-अप डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल पर टच-सेंसिटिव सेंसर के साथ कंपनी का मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर और एक AR मोड दिया गया है, जो केबिन को पूरी तरह से डिजिटल वातावरण में बदल देता है।
BMW i-विजन DEE कॉन्सेप्ट कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके प्रोडक्शन वेरिएंट के लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी 2024 में इसके प्रोडक्शन वेरिएंट पर काम शुरू कर सकती है।