कॉन्सेप्ट टूरिंग कूपे को पावर देने के लिए इसमें एक 3.0-लीटर का इनलाइन-सिक्स, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 340hp की पावर और 390Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें 8-स्पीड ZX ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
BMW Z4 में ड्राइवर-केंद्रित 2-सीटर केबिन है, जिसमें सेन्साटेक अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेलकम लाइट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और लेदर कवर के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
आने वाली BMW Z4 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।