बजाज पल्सर P125 की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

लुक

आगामी बजाज पल्सर P125 स्लीक और स्लिम बॉडी के साथ आएगी, जिसमें एक बड़े प्रोजेक्टर के साथ आकर्षक LED हेडलाइट असेंबली और यूनीब्रो-प्रकार का LED DRL सिग्नेचर मिलेगा।

इंजन

पल्सर P125 को 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 11bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

फीचर्स

राइडर की सुरक्षा और इस बाइक को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है और

कीमत

लेटेस्ट बाइक अगले साल लॉन्च की जा सकती है और कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है। इसका मुकाबला TVS रेडर 125, होंडा SP 125 और हीरो ग्लैमर एक्सटेक से होगा।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए