नई ऑडी Q8 SUV से 5 सितंबर को उठेगा पर्दा

लुक

देखने में यह गाड़ी मौजूदा मॉडल से प्रीमियम होगी और इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए हेडलैंप और टेललैंप मिल सकते हैं। इसमें पेंटागोनल आकार के एयर डैम दिए जा सकते हैं। ऑडी अपनी नई Q8 SUV को 3 ट्रिम्स में लाएगी।

इंजन

ऑडी Q8 फेसलिफ्ट में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर का पावरफुल TFSI V6 पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

परफॉरमेंस

यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी और मात्र 5.7 सेकंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी।

फीचर्स

इसमें ऑडी का 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट सेटअप और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है। कार में 8.6 इंच का सेकेंडरी टचस्क्रीन पैनल भी होगा, जो क्लाइमेट कंट्रोल और कार में अन्य फंक्शन को मैनेज करता है।

कीमत

2024 ऑडी Q8 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा Q8 मॉडल से अधिक होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 1.07 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए