ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कार में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा बोनट, नए डिजाइन का ब्लैक आउट ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स भी है।
यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही भारत में यह गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक में सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग, ऑडी फोन बॉक्स लाइट, पार्किंग एड प्लस और रियर-व्यू कैमरा, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट और एंबियंट लाइटिंग दिए गए हैं।
भारत में नई ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को 51.43 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।