भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई अप्रिलिया RS 440 बाइक

लुक

इस बाइक को एल्यूमीनियम टाइप डुअल-बीम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें 17-लीटर का फ्यूल टैंक, सेमी-फेयर्ड बॉडी, स्टेप-अप सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर उपलब्ध है। यह बाइक देश में उपलब्ध कंपनी की RS 660 से छोटी है।

इंजन

अप्रिलिया की नई RS 440 बाइक में 440cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग, DOHC और 4-वाल्व इंजन मिलने की संभावना है, जो करीब 40hp की पावर और 46Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

परफॉरमेंस

यह बाइक करीब 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

फीचर्स

RS 440 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत

नई अप्रिलिया RS 440 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 3.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए