इस बाइक को स्ट्रीटफाइटर डिजाइन फिलॉसफी के अनुसार बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक राउंड LED हेडलैंप यूनिट, सर्कुलर मिरर के साथ एक चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट टिप्स दिया गया है।
बाइक में 353cc का इंजन दिया गया है। यह लगभग 36hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
आगामी हार्ले डेविडसन X350 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बेहतर हैंडलिंग और ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
हार्ले-डेविडसन X350 बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।