ADAS तकनीक  के साथ आती हैं ये  5 किफायती गाड़ियां

हुंडई वेन्यू

हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को ADAS तकनीक के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी इस गाड़ी के स्टैंडर्ड और N-लाइन वेरिएंट में इस तकनीक की पेशकश कर रही है। इसकी कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू है।

किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस भी ADAS तकनीक के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है, जो 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है।

MG एस्टर

MG एस्टर भी ADAS तकनीक से लैस है। इसे हेड-टर्निंग लुक दिया गया है, जिसमें एक 3D इफेक्ट के साथ एक हेक्सागोनल "सेलेस्टियल" ग्रिल, तराशा हुआ बोनट, मिड-रेंज रडार, मल्टीफंक्शनल कैमरा, ब्लैक-आउट एयर वेंट और LED हेडलैम्प उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 10.52 लाख रुपये से शुरू है।

हुंडई वरना

यह गाड़ी भी ADAS तकनीक के साथ अपडेट हुई है। इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ा 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू है।

होंडा एलिवेट

होंडा ने इस SUV को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। यह गाड़ी ADAS तकनीक से लैस है। इस कार की लंबाई 4.31 मीटर और चौड़ाई 1.71 मीटर है। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए