डिजाइन की बात करें तो 2024 जगुआर F-पेस में स्कल्पटेड हुड, ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश, विंडो सराउंड, बड़े एयर वेंट और डुअल L-शेप के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स दी गई हैं।
नई जगुआर F-पेस को 2.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल और 3.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया गया है। प्लग-इन हाइब्रिड के साथ इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और 19.2kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी जोड़ा गया है।
यह कार 5.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
इस गाड़ी में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें एलेक्सा वॉयस कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और PV प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
भारत में नई जगुआर F-पेस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत गाड़ी के मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसे 44.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम के शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।