नई हुंडई कोना में एक लंबा बोनट, एक पूरी-चौड़ाई वाला 'सीमलेस होराइजन' LED लाइट बार और बंपर के किनारों पर हेडलाइट्स दिए गए हैं। वहीं इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
हुंडई कोना को 2.0-लीटर के पेट्रोल और 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में पेश किया गया है। यह गाड़ी फ्रंट/ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी।
इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 48.4kWh या 65.4kWh की बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है। यह गाड़ी 342 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।
हुंडई कोना SUV में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल भी दिया जाएगा।
हुंडई कोना की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।