हुंडई औरा को बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, मेश पैटर्न के साथ दो भाग वाली ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और इन्वर्टेड L-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं।
हुंडई औरा में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं CNG वेरिएंट में यह 69hp की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
केबिन की बात करें तो नई हुंडई औरा में लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा केबिन दिया गया है, इसमें फुटवेल एरिया के लिए LED लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2023 हुंडई औरा के बेस मॉडल मॉडल E की कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू है, जो रेंज-टॉपिंग CNG SX वेरिएंट के लिए 8.87 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। वर्तमान में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।