नई सुपर स्प्लेंडर को काले रंग में लाया गया है। यह मौजूदा बाइक जैसी ही दिखती है। हालांकि, इसकी बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और X-शेप के LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
सुपर स्प्लेंडर में इस्तेमाल किया गया इंजन एडवांस प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन (FI) तकनीक से लैस है। यह इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहिए पर 130mm का ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं।
भारतीय बाजार में नई सुपर स्प्लेंडर एक्स-टेक को 83,368 रुपये की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 87,268 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है