नए एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में वेक्टर-स्टाइल नेविगेशन और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही इसे चार नए रंगों के विकल्प भी मिले हैं।
नई एथर 450X का डिजाइन इसे मौजूदा मॉडल के सामान ही है। इसमें एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, नए डिजाइन के स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं।
स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
एथर 450X एक 6kW के PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो एक बड़े 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
2023 एथर 450X को भारत में 1.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इसके साथ एक पोर्टेबल होम चार्जर यूनिट भी मिलता है।