टिम पेन का दक्षिण अफ्रीका पर बॉल टेम्परिंग का आरोप

आत्मकथा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए हैं। पेन ने अपनी आत्मकथा 'द प्राइस पेड' में दावा किया है कि 'सैंडपेपर' प्रकरण के लिए बदनाम टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी।

दावा

पेन ने दावा किया था कि ब्रॉडकास्टर्स ने मेजबान टीम की गलती छुपाने का प्रयास किया था। पेन ने लिखा, 'मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब गेंद मिड-ऑफ पर खड़े एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर गई, तो उस पर बड़ी दरार थी।'

आरोप 

पेन ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज के पहले टेस्ट से ही गेंद से छेड़छाड़ कर रही थी। उन्होंने इस संदर्भ में लिखा, 'हम इसके बारे में अंपायरों के पास गए थे। हम आश्वस्त थे कि वे पहले टेस्ट से ऐसा कर रहे हैं, लेकिन फुटेज खो गया।'

क्या था सैंडपेपर प्रकरण?

2018 की टेस्ट सीरीज में कैमरून बैनक्रॉफ्ट केपटाउन टेस्ट के दौरान सैंडपेपर के एक टुकड़े के साथ गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इसके बाद बैनक्रॉफ्ट के साथ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को भी निलंबित कर दिया था।

सजा

बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था, वहीं वार्नर और स्मिथ को एक-एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। स्मिथ को दो साल के कप्तानी प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ा, जिसे 2020 में हटा दिया गया था। वहीं वार्नर पर ऑस्ट्रेलिया की आजीवन कप्तानी करने का प्रतिबंध है।