दाक्षिर अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस ने मुश्किल वक्त में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 113 रन बनाए। उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया और 15 चौके भी जमाए।
यह श्रेयस के वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक है। ये इस फॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी भी है। इससे पहले उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले वे अकेले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की, जो भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
श्रेयस इस समय शानदार फॉर्म में हैं। श्रेयस पिछली छह वनडे पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक जमा चुके हैं। उनकी पिछली छह वनडे पारियां इस प्रकार रही हैं- 113* (111), 50 (38), 44 (34), 63 (71), 54 (57) और 80 (111)
श्रेयस 2022 में भारत की ओर से हर फॉर्मेट में मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल उन्होंने 29 पारियों में 47 की औसत से 1,128 रन बनाए हैं। पहले नंबर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (1,181 रन, 34 पारी, 42.17 औसत) हैं।