टी-20 विश्व कप: राइली रूसो ने शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स

पारी

टी-20 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों में सात चौकों और सात छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने कुल 56 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 109 रन बनाए।

दूसरा टी-20  अंतरराष्ट्रीय शतक

32 साल के रूसो ने 2014 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक है। इससे पहले वह इसी महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इंदौर में खेले गए उस मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे।

साझेदारी

रूसो ने डिकॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी की। यह विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। डिकॉक ने 38 गेंदों में 63 रन बनाए।

रिकॉर्ड्स

रूसो टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो पारियों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज (फुल मेंबर नेशन) बन गए हैं।

अन्य रिकॉर्ड

रूसो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। बता दें इससे पहले सिर्फ डेविड मिलर यह कारनामा कर चुके हैं।