टी-20 विश्व कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला होना है। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मैच होगा। मेलबर्न और उसके आसपास पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। ऐसी संभावना है कि दोपहर 12:30 बजे के आसपास तेज बारिश होगी।
बारिश होने की स्थिति में मैच कम से कम 5-5 ओवर का होना जरुरी है। वहीं अगर 5-5 ओवर भी नहीं हो पाते हैं तो मैच रद्द माना जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा।
टी-20 विश्व कप 2022 के लीग मैचों के लिए कोई 'रिजर्व डे' नहीं रखा गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए 'रिजर्व डे' हैं, यानी मैच वाले दिन बारिश होने पर मैच रिजर्व किए गए दिन खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान दोनों इस मुकाबले के साथ टूर्नामेंट में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। क्वालीफाइंग चरण से दो और टीमें ग्रुप में शामिल होंगी।
दुबई में पिछले साल आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारत अपनी पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।