वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने टी-20 में लगाया दोहरा शतक

दोहरा शतक

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टी-20 मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिया है। कॉर्नवाल ने ये कारनामा अटलांटा ओपन नाम के एक अमेरिकी टूर्नामेंट में किया है।

आंकड़े

कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए महज 77 गेंदों में नाबाद 205 रन जड़ डाले। उन्होंने अपनी इस अद्भुत पारी में 22 छक्के और 17 चौके लगाए। इस बड़ी पारी में उनका स्ट्राइक रेट 266 का रहा।

जानकारी

कॉर्नवाल के शानदार कारनामे के बावजूद उनकी 205 रनों की नाबाद पारी रिकॉर्ड बुक में नहीं जाएगी क्योंकि अटलांटा ओपन मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट नहीं है। यह एक 16 टीमों के बीच होने वाला अमेरिकी टी-20 टूर्नामेंट है।

CPL 2022

CPL 2022 में कॉर्नवाल ने नौ मैचों में 26.88 की औसत और 142.35 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे। वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कॉर्नवाल की टीम फाइनल में हारकर उपविजेता रही थी।

अंतरराष्ट्रीय करियर

29 वर्षीय कॉर्नवाल ने अब तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें बल्ले से 238 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं। रिकॉर्ड

रिकॉर्ड

अब भी टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे।