लियोनल मेसी खेलेंगे अपना आखिरी विश्व कप

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने साफ कर दिया है कि इस साल के अंत में कतर में होने वाला फीफा विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप होगा।

बयान

उन्होंने कहा, "मैं विश्व कप तक दिन गिन रहा हूं। सच्चाई है कि थोड़ा तनाव है। यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा तो इस बात की चिंता है कि यह कैसा होगा। मैं इसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं कि यह अच्छा जाए।"

खिताब का इंतजार

मेसी अब तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीत सके हैं। 2014 में मेसी का प्रदर्शन दमदार रहा था और अर्जेंटीना फाइनल में गई थी, लेकिन उन्हें जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

कोपा अमेरिका

नेशनल टीम के साथ बड़ा खिताब जीतने का मेसी का इंतजार पिछले साल ही समाप्त हुआ है। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के फाइनल में ब्राजील को हराया था और मेसी को पहला नेशनल खिताब मिला था।

रिकॉर्ड

मेसी ने 2014 फीफा विश्व कप, कोपा अमेरिका 2015 और 2021 में 'बेस्ट प्लेयर' का अवार्ड जीता था और मेजर टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार यह अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

अन्य रिकॉर्ड

2014 विश्व कप में मेसी ने चार बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता था। वह एक विश्व कप में सबसे अधिक बार यह खिताब जितने वाले खिलाड़ी हैं। कोपा अमेरिका के एक संस्करण में भी वह सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' जीत चुके हैं।