स्टोइनिस ने लगाया ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी-20 अर्धशतक

पारी

टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाया। उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए।

रिकार्ड्स

अपनी इस पारी से स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल (18-18 गेंदें) के नाम दर्ज था।

उपलब्धि

स्टोइनिस का अर्धशतक टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की। टी-20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह (12 गेंदें) के नाम है

आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में स्टोइनिस के लिए यह साल प्रभावशाली रहा है। उन्होंने इस साल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 179.37 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। मध्यम गति की गेंदबाजी करने वाले स्टोइनिस ने 26.85 की औसत से सात विकेट लिए हैं।