टी-20 क्रिकेट में ऐसे हैं मोहम्मद शमी के आंकड़े

अहमियत

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टी-20 विश्व कप 2022 के लिए आधिकारिक तौर पर चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह ली है। शमी को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने का अनुभव है, इसलिए उनका प्रदर्शन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।

अंतरराष्ट्रीय आंकड़े

शमी ने मीरपुर में टी-20 विश्व कप 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक इस गेंदबाज ने 17 मैचों में 31.55 के औसत से 18 विकेट झटके हैं। शमी की इकॉनमी 9.54 की रही है।

टी-20 विश्व कप

शमी ने टी-20 विश्व कप में अब तक कुल आठ मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28.37 की औसत और 8.78 की इकॉनमी के साथ आठ विकेट लिए हैं। 2021 के संस्करण में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 24.00 की औसत से छह विकेट हासिल किए थे।

कुल टी-20 आंकड़े

शमी ने 2010 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ डेब्यू करते हुए टी-20 क्रिकेट में कदम रखा था। तब से अब तक उन्होंने 25.25 की औसत से 133 मैचों में 156 विकेट हासिल किए हैं।

IPL आंकड़े

32 वर्षीय शमी के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। अब तक उन्होंने 93 मैचों में 29.19 के औसत से 99 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/15) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2020 में आया था।