भारत ने टी-20 विश्व कप 2007 में लीग मैच में पाकिस्तान को बॉल आउट नियम के जरिए हराया था। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।
भारतीय टीम 2009, 2010 और 2012 में टी-20 विश्व कप में अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। टीम को 2009 और 2010 में दो मैच जीतने के बाद लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2012 में टीम रन रेट कम होने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी।
साल 2014 में धोनी की कप्तानी में ही भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में वह श्रीलंका की चुनौती को पार नहीं कर सकी। श्रीलंका ने भारत को 130/4 के स्कोर पर रोक दिया था और बाद में छह विकेट से जीत हासिल की थी।
2015-16 का टी-20 विश्व कप भारत में खेला गया था। इसमें भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई थी। भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।