एशिया कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने  जीता खिताब

फाइनल मुकाबला

महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर मात्र 65 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मंधाना की तूफानी पारी

छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी समृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 25 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।

रिकॉर्ड

इसके साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। भारत ऐसी एकमात्र टीम है जो इस टूर्नामेंट के हर संस्करण (आठ बार) के फाइनल में पहुंची है। केवल एक बार भारतीय टीम हो फाइनल में हार मिली है।

न्यूनतम स्कोर

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम का यह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर है। वहीं भारत के खिलाफ श्रीलंका का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

अन्य रिकॉर्ड

ये दूसरा मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुरुआती 10 ओवरों के भीतर कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीता हो। इससे पहले टीम ने थाईलैंड के खिलाफ इसी एशिया कप के दौरान केवल छह ओवरों में मुकाबला जीता था।

टूर्नामेंट बेस्ट

इस एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज 215 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी रहीं, वहीं दीप्ति शर्मा सात मैचों में 7.15 की इकॉनमी से 13 विकेट झटककर गेंदबाजों में शीर्ष पर रहीं।