टी-20 विश्व कप  में भारतीय टीम  के आंकड़े

टीम के आंकड़े

अभी तक टी-20 विश्व कप के सात संस्करण खेले जा चुके हैं। इनमें भारतीय टीम ने कुल 38 मैच खेले हैं, जिनमें से 24 मैच जीते और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेजत्तीजा रहा।

सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा भारत के पिछले सभी सात टी-20 विश्व कप अभियानों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में 33 मैच खेले हैं, जिसमें 38.50 की औसत और 131.52 की स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन वाले भारतीय हैं।

एक संस्करण  में सर्वाधिक रन

विराट कोहली के नाम एक टी-20 विश्व कप संस्करण में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2014 में छह मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। 2016 में भी कोहली का औसत 100 से अधिक (136.50) रहा था।

एक संस्करण  में सर्वाधिक विकेट

टी-20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रूद्र प्रताप सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 के विश्व कप में 12 विकेट अपने नाम किए थे।

सर्वाधिक विकेट

टी-20 विश्व कप में 18 मैचों में 26 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रविंद्र जडेजा (21) इस आयोजन में 20 से अधिक विकेट लेने वाले अन्य भारतीय हैं।