टी-20 विश्व कप: दीपक चाहर हुए बाहर

दीपक बाहर, शार्दुल अंदर

चोट के कारण दीपक चाहर टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रलिया नहीं जा पाए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है।

चोट

पीठ की चोट से उबरने के बाद चाहर ने अगस्त में छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की थी। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में खेले थे। इसके बाद वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।

आंकड़े

चाहर ने जुलाई 2018 में 20 ओवर के प्रारूप में भारत की ओर से पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 24 टी-20 मैचों में 24.24 की औसत से 29 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2019 में नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ (6/7) प्रदर्शन किया था।

टीम की समस्या

टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले ही बाहर चल रहे हैं।

बुमराह का रिप्लेसमेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुख्य दल में शामिल किया जा सकता है। BCCI ने अब तक चोटिल बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है।