भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हैं बड़े रिकॉर्ड्स

एशिया कप

महिला क्रिकेट में अब तक एशिया कप के कुल आठ संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने सात जीते हैं। केवल 2018 में भारत को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

साझेदारी

भारत की पूनम राउत और दीप्ति शर्मा ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 320 रनों की साझेदारी की थी। यह महिलाओं के वनडे इतिहास में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।

ड्रॉ टेस्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1983-84 से 1991-92 तक लगातार 11 टेस्ट ड्रॉ खेले हैं। यह संयुक्त रूप से लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट ड्रॉ खेलने का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने भी 1954-55 से 1960-61 तक 11 टेस्ट लगातार ड्रॉ खेले थे।

झूलन गोस्वामी

पूर्व दिग्गज झूलन गोस्वामी महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट (255) लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन महिला वनडे में सबसे ज्यादा गेंद (10,041) फेंकने वाली गेंदबाज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 से ज्यादा विकेट लेने वाली इकलौती महिला गेंदबाज हैं।

मिताली राज

1999 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाली मिताली का वनडे करियर 22 साल 274 दिनों का रहा, जो विश्व क्रिकेट में सबसे लम्बा है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी लम्बे समय तक वनडे क्रिकेट खेला है।

सबसे अधिक रन

मिताली सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,868 रन बनाए हैं।