व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट करने की अनुमति देने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप फिर से एक बार ग्रुप के सदस्यों की लिमिट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। इस फीचर की मदद से किसी भी ग्रुप में 1,024 यूजर्स को ऐड किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही कैप्शन के साथ डॉक्यूमेंट शेयर करने की अनुमति प्रदान करने वाला है। इसके साथ ही यह सुविधा यूजर्स को सर्च ऑप्शन के जरिए किसी भी डॉक्यूमेंट को खोजने में मदद करेगी।
व्हाट्सऐप के 'व्यू वन्स' फीचर में एक बड़ी कमी थी, जिसे कंपनी ने ठीक कर दिया है। अब कोई भी यूजर्स 'व्यू वन्स' मैसेज का स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएगा।
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसमें यूजर्स को 'Do not Disturb' मोड के दौरान आईं मिस्ड कॉल की जानकारी मिल सकेगी।