नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने ली 'पिलर्स ऑफ क्रिएशन' की शानदार तस्वीर

तस्वीर

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने अंतरिक्ष में 'पिलर्स ऑफ क्रिएशन' से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा करते हुए शानदार तस्वीर खींची है, जो पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष दूर है।

काम

इस तस्वीर में गैस और धूल के घने बादलों के बीच नए तारे बनते दिख रहे हैं। इस नई तस्वीर और टेलीस्कोप के जरिए सितारों और उनके निर्माण के बारे में और भी जानकारी हासिल हो सकती है।

पहली तस्वीर

ईगल नेबुला में स्थित 'पिलर्स ऑफ क्रिएशन' क्षेत्र की पहली तस्वीर हबल टेलीस्कोप द्वारा 1995 में ली गई थी और दूसरी 2014 में खींची गई थी। लेकिन अब जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खींची गई तस्वीर का कोई मुकाबला नहीं है।

हबल बनाम वेब

अगर हबल और वेब टेलीस्कोप द्वारा खींची की तस्वीर की तुलना करें तो धूल से भरे 'पिलर्स' हबल की तस्वीर में धुंधले दिखाई दे रहे हैं। वहीं वेब टेलीस्कोप की तस्वीर में एकदम स्पष्ट हैं, जिसकी वजह टेलीस्‍कोप की इन्‍फ्रारेड क्षमताएं हैं।

लाल धब्बे

नासा के मुताबिक, 'पिलर्स' के किनारों पर जो चमकीले लाल रंग के धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं, यह तारों से निकलने वाला उत्सर्जन है, जो अभी भी गैस और धूल के भीतर बन रहे हैं। ये युवा तारे समय-समय पर सुपरसोनिक जेट्स को बाहर निकालते हैं जो इन मोटे 'पिलर्स' की तरह दिखने वाले बादलों से टकराते हैं।