ईको-फ्रेंडली दिवाली ऐसे मनाएं

ऑर्गेनिक रंगोली बनाएं

अगर आप रंगोली बनाने के लिए तरह-तरह के रंगों या आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल करते हैं तो अब से ऐसा करना छोड़ दें। इनकी बजाय आप अनाज, चावल, फूलों या मसालों से बने रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, असली फूलों से बनी रंगोली भी अच्छी लगती है।

प्लास्टिक बंद करें

प्लास्टिक किसी न किसी तरह से प्रत्येक घर में अपना रास्ता बना ही लेती है। हालांकि, इस साल आप गिफ्ट्स आदि को अखबारों या हस्तनिर्मित शीट्स से पैक करके अपनी प्लास्टिक की खपत को कम करने की योजना बना सकते हैं।

रौशनी

दिवाली रौशनी का त्योहार है। इस मौके पर घरों को रोशन करने के लिए पहले मिट्टी के दीये जलाने का रिवाज था, लेकिन अब इनकी जगह चमचमाती लाइट्स ने ले ली है। बेहतर होगा कि आप दीये जलाने वाले रिवाज को जारी रखें। साथ ही दिवाली पर LED लाइट्स का इस्तेमाल करें।

गिफ्ट

इस दिवाली पर्यावरण के अनुकूल हाथों से बने गिफ्ट देने की प्रथा शुरू करें। अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो टेराकोटा आर्ट वर्क, फूलों वाली चीजें, इको-फ्रेंडली कटलरी और यहां तक ​​​​कि स्नैक्स बॉक्स आदि विकल्प गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।

सजावटी सामान  और पटाखे

अगर आप पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं तो प्लास्टिक के सजावटी सामानों की जगह ईको-फ्रेंडली चीजें जैसे पेपर क्राफ्ट और बांस आदि से बनी चीजों को चुनें। वहीं केवल ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करें।