शादियों के सीजन में फोटोग्राफर बहुत व्यस्त हो जाते हैं। इसलिए पहले ही एक अच्छा फोटोग्राफर अपने प्री-वेडिंग शूट और शादी के लिए बुक कर लें। फोटोग्राफर को चुनते समय उसके कुछ सेंपल्स जरूर देंखे। कभी भी जल्दबाजी में फोटोग्राफर चुनने की भूल न करें।
बात चाहे प्री-वेडिंग शूट के लिए जगह का चयन करना हो या फिर समय, हर चीज के लिए आपकी और आपके पार्टनर की सहमति होना जरूरी है। इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल होने के बाद ही फोटोशूट करवाएं, ताकि तस्वीरों में आप दोनों की बॉन्डिंग अच्छे से कैद हो।
कपल्स को प्री-वेडिंग शूट के लिए कोई थीम रखनी चाहिए और उसी के अनुसार एक-दूसरे से मैच खाते कपड़े पहनने चाहिए। जैसे आप कोई रैट्रो थीम ले सकते हैं और पुरानी फिल्म के हीरो-हीरोइन की तरह अपना लुक बना सकते हैं।
अगर आपके प्री-वेडिंग शूट की जगह कहीं बाहर है तो उससे जुड़ी तमाम जानकारी आपके पास होनी चाहिए। फोटोशूट के लिए सही लाइटिंग और खूबसूरत बैकग्राउंड होने के साथ-साथ वहां ड्रेस चेंजिंग रूम का होना भी महत्वपूर्ण है।
सुबह का समय और सूर्यास्त का समय प्री-वेडिंग शूट को कैमरे में कैद करने के लिए सबसे अच्छे क्षण होते हैं, जिसे सुनहरा समय कहते हैं। रोशनी के अतिरिक्त स्रोत की बजाय प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें। इससे आपकी तस्वीरें नैचुरल के साथ-साथ बेहतरीन लगेंगी।