पिनिनफेरिना बतिस्ता को स्पोर्टी लुक मिला है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, तराशा हुआ हुड, फ्रंट स्प्लिटर, चार्जिंग पोर्ट और LED स्ट्रिप से जुड़े स्लीक हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
पिनिनफेरिना बतिस्ता 120kWh की बैटरी से पावर लेती है। यह पावरट्रेन 1900hp की पावर और 2300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड और 483 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।
यह कार केवल 1.79 सेकंड में 0-97 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 4.49 सेकंड में 193 किमी/घंटा तक की स्पीड से चल सकती है। वहीं यह महज 31 मीटर में 100 किमी/घंटा से 0 तक अपनी स्पीड को कम कर सकती है।
बतिस्ता में 2-सीटर कॉन्फिगरेशन, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्राइवर-केंद्रित और टेक फीचर्स से लैस एक शानदार केबिन दिया गया है। कार में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छोटा डिजिटल स्पीडोमीटर और इंफोटेनमेंट कंसोल दिए गए हैं।
कंपनी द्वारा बतिस्ता हाइपरकार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसी साल इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 18.4 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।