करवा चौथ 2022: महिलाएं पहनें ये ट्रेडिशनल आउटफिट

साड़ी लुक

करवा चौथ के मौके पर महिलाएं बंधनी, बनारसी या फिर कांजीवरम सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियों के साथ आप अपने सोने के गहने या फिर हल्की एक्सेसरीज पहन सकती हैं और इसके साथ हेयर स्टाइल के तौर पर बन बनाकर उसे कजरे से कवर करें।

एंब्रॉयडरी सूट

अगर आप इस बार साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप एंब्रॉयडरी सूट को फैशन का हिस्सा बना सकती हैं। आप एंब्रॉयडरी सूट में लाल, मैरून जैसे क्लासिक रंगों के साथ-साथ पेस्टल रंग भी चुन सकती हैं। इसके साथ हेयर स्टाइल में बालों को स्ट्रेट करें और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें।

अनारकली सूट

करवा चौथ पर महिलाओं को अनारकली सूट पहनकर एलिगेंट लुक मिल सकता है। अगर आप अनारकली सूट पहनती हैं तो हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को कर्ल करें और साथ में एक्सेसरीज के तौर पर कानों में हैवी दिखने वाले झुमका पहनें।

कुर्ती के साथ प्लाजो

अगर आपको कुर्ती के साथ प्लाजो पहनना ज्यादा पसंद है तो इस बार करवा चौथ पर आप गहरे रंग की प्लेन कुर्ती के साथ गोल्डन बॉर्डर का प्लाजो और बूटी प्रिंट का बनारसी या सिल्क दुपट्टा पहनकर तैयार हो सकती हैं। इस लुक के साथ बड़े झुमके मैच और न्यूड मेकअप करके तैयार हो सकती हैं।

शादी का कोई आउटफिट 

अगर यह आपका पहला करवा चौथ है तो शानदार सोलह श्रृंगार और रानी जैसा अटायर लुक आपके पहले करवाचौथ को और खूबसूरत बना सकता है। अपनी शादी के फंक्शन का कोई भी आउटफिट दोबारा पहनने का ये अच्छा मौका है।