दिवाली पर अपने परिवार को दें ये गिफ्ट

आध्यात्मिक  या धार्मिक वस्तुएं

धार्मिक और आध्यात्मिक वस्तुएं परिवार के बड़े-बुजुर्गों को गिफ्ट स्वरूप देना अच्छा विकल्प है। आप दिवाली के मौक पर अपने परिवार को भगवान राम, गणेश, विष्णु, लक्ष्मी, कृष्ण या दुर्गा जैसे देवी-देवताओं की प्रतिमाएं या तस्वीर गिफ्ट कर सकते हैं।

इंडोर प्लांट

आप चाहें तो दिवाली के गिफ्ट के तौर पर अपने परिवार को कांच के गमले वाला एक छोटा इनडोर प्लांट भी दे सकते हैं। यकीन मानिए जेड प्लांट, बैम्बू प्लांट, पोथोस प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन और एलोवेरा जैसे छोटे इंडोर प्लांट गिफ्ट करना बेहतरीन है।

अरोमा डिफ्यूजर

अरोमा डिफ्यूजर एक बेहतरीन गिफ्ट है, जो आपके घर को महकाए रखने में मदद कर सकता है। जब इन डिफ्यूजर में एसेंशियल ऑयल डलता है तो यह हवा में फैलकर घर के वातावरण को प्राकृतिक और मनभावन सुगंध से भर देता है।

आर्ट वर्क

आर्ट वर्क परिवार को गिफ्ट के तौर पर देना एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि आर्ट वर्क पर्सनल हो सकते हैं और आपके परिवार के सदस्यों के काफी पसंद आ सकते हैं। आर्ट वर्क यादगार गिफ्ट साबित हो सकता है।

लूलू कैंडल्स

लूलू कैंडल्स चंदन की खूशबू वाली मोमबत्तियां होती हैं, जो घर को एक अनोखी खुशबू दे सकती हैं। इस मोमबत्ती की खासियत है कि यह घर को अशुद्धियों से बचाती है। हालांकि, ये आम मोमबत्तियों से थोड़ी महंगी होती हैं।