डेंगू से सुरक्षित रहने के पांच तरीके

ये चीजें लगाएं

बाजार में मच्छर भागने वाली क्रीम के साथ-साथ जेल, बैंड और वाइप्स उपलब्ध हैं। इनका इस्तेमाल आपको डेंगू के मच्छरों से काफी हद तक बचा सकता है। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को अधिक नहीं लगाना चाहिए।

घर से मच्छर भगाएं

घर से मच्छर भगाने के लिए आप लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल या सिट्रोनेला का इस्तेमाल कर सकते हैं। फर्श पर पोछा लगाने के लिए उपयोग होने वाले पानी में इनकी कुछ बूंदे मिला लें, फिर फर्श साफ करें।

प्रजनन न होने दें

सुनिश्चित करें कि आपके घर में या उसके आस-पास गंदगी और पानी का संग्रह करने वाली चीजें नहीं हो। अपने एक्वेरियम और फूलदान का पानी भी नियमित रूप से बदलें। प्रजनन नहीं होगा तो मच्छर नहीं बढ़ेंगे।

खिड़कियां खोलें

डेंगू फैलाने वाले मच्छर आमतौर पर अंधेरी और छोटी जगहों पर प्रजनन करते हैं। इसलिए दिन में अपने घर की खिड़कियों को खोलकर रखें ताकि धूप से कमरों में रोशनी रहे और शाम को अंधेरा होने पर इन्हें बंद कर दें।

पूरी बाजू के कपड़े पहनें

मच्छरों के मौसम में उचित कपड़े पहनना जरुरी है। दिन में भी पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। जितना आप अपनी त्वचा को ढककर रखेंगे, उतना अच्छा होगा।