समुद्र तल से 2,438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हाइकिंग ट्रेल को 'फूलों की घाटी' भी कहा जाता है। यह ट्रेक लगभग 27 किलोमीटर लंबा है और इसका कठिनाई स्तर आसान से मध्यम श्रेणी वाला है।
नागालैंड की राजधानी कोहिमा में जप्फु पीक नागालैंड के सबसे खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। दिलचस्प बात यह है कि यहां के पहाड़ का दृश्य स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स से मिलता-जुलता है। इसी तरह इसके शहर की दूसरी सबसे ऊंची चोटी होने के कारण इस ट्रेक को बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है।
यह सबसे ऊंचा टेबल-टॉप पर्वत है और नागालैंड की चौथी सबसे ऊंची चोटी है। यह 2,620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह जगह जंगली फूलों से भरी हुई है। अगर आप यहां सर्दियों के दौरान आते हैं तो आप बर्फ से ढकी पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं।
यहां की ट्रेकिंग का रास्ता घाटियों, शांत नदियों, घास के मैदान और फूलों से गुजरता है। इस रास्ते की खूबसूरती आपका मनमोह लेगी। इस पर्वत की सैर की योजना बनाने के लिए अक्टूबर से फरवरी का समय सबसे अच्छा है। बता दें कि यह जगह समुद्र तल से 6,459 फीट ऊपर स्थित है।
माउंट सरमती नागालैंड की सबसे ऊंची चोटी है और यह एक चुनौतीपूर्ण ट्रेक है। समुद्र तल से 12,552 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस रास्ते को पेशेवर लोग ही पूरा कर सकते हैं। इस चोटी पर कैम्पिंग की अनुमति नहीं है। ऐसे में अपनी हाइकिंग करने की योजना उसी के अनुसार बनाएं।