शाम घाटी ट्रेक एक आसान ट्रेकिंग ट्रेल माना जाता है। यही वजह है कि इसे 'बेबी ट्रेक' भी कहा जाता है, लेकिन 3,874 मीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने में आपको लगभग तीन दिन लग सकते हैं।
नुब्रा वैली ट्रेक मध्यम श्रेणी का है और इसे पूरा करने में आपको पांच दिन लग सकते हैं। लेसरमो ला दर्रा, जो इस ट्रेक का उच्चतम बिंदु है क्योंकि यह 5,438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
मार्खा वैली ट्रेक लद्दाख के सबसे लोकप्रिय ट्रेक में से एक है। यह घाटी सिंधु घाटी के समानांतर है जो स्टोक कांगड़ी और जांस्कर पर्वतमाला के बीच स्थित है। यहां की ट्रेकिंग करने में आपको छह से आठ दिन लग सकते हैं और यहां की यात्रा के लिए दो अलग-अलग मार्ग हैं।
लामायुरु से अलची तक के इस ट्रेक को पूरा करने में पांच दिन तक का समय लगता है। इस ट्रेक के दौरान आपको दो कठिन दर्रों से गुजरना होगा। जिसमें 4,948 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर स्थित कोंगस्किल ला और 5,153 मीटर की ऊंचाई पर स्थित स्टाक्सपी ला शामिल हैं।
स्टोक कांगड़ी ट्रेक समुद्र तल से 6,153 मीटर ऊपर स्थित है। यहां की ट्रेकिंग करने के लिए आपके पास पहाड़ चढ़ने का सामान जैसे क्रैम्पन, रस्सियों आदि का होना जरूरी है। बता दें कि यह ट्रेक सबसे कठिन ट्रेकों में से एक है।