'प्रचंड' को सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। यह भारत में ही बनाया गया स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। आगामी वर्षों में सेना में कुल 95 हेलीकॉप्टर शामिल किए जाएंगे।
5.8 टन वजन के दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर की लंबाई 51.1 फुट और ऊंचाई 15.5 फुट है। ये 270 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह कुछ हद तक रडार को भी चकमा दे सकता है।
'प्रचंड' हेलीकॉप्टर पर गोलियों का कोई खास असर नहीं पड़ेगा और यह रात में भी हमला करने में सक्षम है। इसकी रेंज 50 किलोमीटर तक है और ये 16,400 फुट की ऊंचाई से हमला कर सकता है।
निर्माताओं के अनुसार, 'प्रचंड' दुनिया का एकमात्र ऐसा लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जो अच्छी-खासी मात्रा में ईंधन और हथियारों के साथ 5,000 मीटर (लगभग 16,400 फुट) की ऊंचाई पर लैंड और टेक-ऑफ कर सकता है।
यह हेलीकॉप्टर चीन के ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराने की काबिलियत रखता है। यह हवा से सतह पर मार करने वाली एंटी-टैंक मिसाइलों और हथियारों की मदद से जमीन पर खड़े टैंकों को भी तबाह कर सकता है।