HAL की यह ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री कर्नाटक में करीब 615 एकड़ भूमि में फैली है, जिसे हेलीकॉप्टर निर्माण की देश की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में सेवा देने के लिए डिजाइन किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैक्ट्री में पहले साल 30 हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद फैक्ट्री की हेलीकॉप्टर निर्माण क्षमता को बढ़ाते हुए 60 और फिर 90 हेलीकॉप्टर तक ले जाया जाएगा। इस फैक्ट्री में तैयार एक LUH को परीक्षण और सार्वजनिक उड़ान प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।
HAL का लक्ष्य अगले दो दशकों में इस फैक्ट्री में तीन से 15 टन के बीच वजन वाले 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर्स का निर्माण करना है, जिससे 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा।
तुमकुरु में स्थापित यह फैक्ट्री पूरी तरह से कार्यशील है और इसमें हेलीकॉप्टर के लिए रनवे, फ्लाइट हैंगर, फाइनल असेंबली हैंगर, स्ट्रक्चरल असेंबली हैंगर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और कई सहायक सेवा सुविधाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि "आधुनिक असॉल्ट राइफल से लेकर युद्ध पोत, नौसेना के एयरक्रॉफ्ट कैरियर, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर का निर्माण भारत में हो रहा है और हमारी सेनाएं इनका उपयोग कर रही हैं।"