आर माधवन एक बेहतरीन अभिनेता हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि किसी भी फिल्म से जुड़ने से पहले वह उस फिल्म के निर्देशक को किस तरह परखते हैं। माधवन के पास इसके रोचक तरीके हैं।
एक बातचीत में माधवन ने कहा कि वह नए और अनुभवी निर्देशकों में फर्क नहीं करते हैं, बल्कि फिल्म के विषय को तवज्जो देते हैं। उन्होंने कहा, "एक अच्छा विषय मिलना बहुत मुश्किल होता है। यहां सिर्फ सेट की तैयारी और प्रोजेक्ट के पीछे की मंशा देखनी होती है।"
निर्देशक को परखने का माधवन का तरीका दिलचस्प है। वह उन्हें जानबूझकर गलत राय देते हैं और देखते हैं कि निर्देशक अपनी मंशा पर कायम हैं या नहीं। वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' के निर्देशक शिव रवैल के साथ उन्होंने ऐसा खूब किया।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशकों के साथ काम करने से पहले उन्हें ऑडिशन देते हैं और उनसे स्क्रीन टेस्ट का आग्रह करते हैं। असल में इन ऑडिशन में माधवन निर्देशकों को परख रहे होते हैं।
माधवन जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रेलवे मेन' में नजर आएंगे। इसका निर्देशन शिव रवैल ने किया है। इसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। 4 एपिसोड की यह सीरीज 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है।