इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म में एक भूमिका में वह महिला जेल के जेलर हैं, जिसका नाम आजाद है। दूसरी भूमिका में शाहरुख, आजाद के पिता विक्रम राठौर के रूप में दिखाई दिए हैं। पर्दे पर शाहरुख के दोनों रूप को देखना दिलचस्प लगता है।
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' की कहानी 1871 में एक काल्पनिक शहर काजा पर आधारित थी, जिसका नेता शमशेरा है। अंग्रेज शमशेरा की हत्या कर देते हैं। इसके बाद उसका बेटा बल्ली शमशेरा का मकसद पूरा करता है। शमशेरा और बल्ली दोनों भूमिकाएं रणबीर ने निभाई थीं।
फिल्म 'कोई मिल गया' बच्चों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने मानसिक रोग से पीड़ित बच्चे रोहित का किरदार निभाया था। फिल्म का अगला भाग रोहित के बेटे कृष पर आधारित था। कृष की भूमिका में भी खुद ऋतिक नजर आए थे।
'बाहुबली' में प्रभास ने बाप-बेटे की भूमिका निभाई थी। एसएस राजामौली की 'बाहुबली' 2015 में आई थी। फिल्म में प्रभास ने महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया था, जिसकी परवरिश एक जानजातीय समुदाय में होती है। आगे चलकर उसे पता चलता है कि वह वीर राजा अमरेंद्र बाहुबली का बेटा है।
सूर्यवंशम हिंदी दर्शकों की पूरी एक पीढ़ी के बचपन का हिस्सा रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने हीरा ठाकुर की भूमिका निभाई थी, जो अपने पिता की उपेक्षा का शिकार है। उसके पिता भानु प्रताप सिंह गांव के सरपंच हैं और रसूखदार व्यक्ति हैं। दोनों भूमिका में अमिताभ का शानदार अंदाज देखने को मिला था।